बम की अफवाह से पटना जंक्शन पुलिस छावनी में तब्दील
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार शाम पटना पुलिस को पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना मिली. इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. जीआरपी के साथ पटना पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन के कोने-कोने की तलाशी ली. लेकिन पुलिस को समाचार लिखने तक बम से संबंधित कुछ भी चीज नहीं मिला.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3.51 बजे पटना जंक्शन के डिप्टी स्टेशन अधीक्षक (व्यावसायिक) के मोबाइल पर एक नंबर 8235307408 से कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने डिप्टी स्टेशन अधीक्षक से कहा कि पटना जंक्शन पर रिज़र्वेशन काउंटर के पास एक लड़के के पास लाल रंग के बैग में बम है. उसे वह लड़का प्लेटफार्म पर रखने जा रहा है. फिर फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इस पर डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
इस खबर की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने बम निरोधक दस्ते के साथ पटना स्टेशन के कोने-कोने की तलाशी ली. एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से यात्रियों के सामान की जांच की. इसके अलावा, डीएसएमडी (डीप सर्च मेटल डिटेक्टर) से पटना जंक्शन के पूरे परिसर को जांचा. लेकिन देर रात तक कहीं किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला.
मामले के बारे में डिप्टी एसपी (लॉ एण्ड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पटना पुलिस के साथ श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता और ATS की टीम ने जंक्शन परिसर की जांच की. इस जांच के क्रम में पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम फोन कर पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना देने वाले की पहचान करने में जुट गई. पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी वह आंध्र प्रदेश का है जिसे बिट्टू यादव नाम का व्यक्ति उपयोग कर रहा है. पुलिस ने पता लगाया कि बिट्टू यादव का तमिलनाडु है और वह छपरा के दिघवारा का रहने वाला है. इतना लीड मिलने के बाद से पुलिस फोन करने वाले बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
पटना पुलिस ने स्वान दस्ता की सहायता से प्लेटफार्म, पार्किंग एरिया और पार्सल रूम का भी निरीक्षण किया, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पूरे सर्च अभियान के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस खास ख्याल रखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही थी.
वैसे पुलिस का मानना है कि किसी बदमाश ने शरारत करने के उद्देश्य से ऐसा किया हो सकता है. उसके बावजूद भी पुलिस अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रही है और मामले की जांच कर रही है.