Breakingक्राइमफीचर

सीवान: एक बार फिर दिन-दहाड़े बैंक में 20 लाख की लूट

सीवान (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इन दिनों राज्य में लूट की घटनाओं की भरमार हो गई है. आए दिन अपराधी दिन-दहाड़े ही बैंकों में लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को भी सीवान में इंडियन बैंक में (Robbery in Indian Bank in Siwan) अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिए और आराम से चलते बनें.

जानकारी के मुताबिक, सीवान (Siwan) के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए लूट लिया. लूट की रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और यह आंकड़ा घट या बढ़ भी सकता है.

बैंक मैनेजर को लिया कब्जे में

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर करीब 1:30 बजे करीब 5 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश कर गए. बैंक में प्रवेश करते ही एक अपराधी ने ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गया.

सभी ग्राहकों को लिया कब्जे में

इसी बीच एक अन्य अपराधी ने कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि अन्य अपराधी बैंक में उस समय मौजूद ग्राहकों को एक तरफ कर लिया और उन्हें पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया.

इधर ब्रांच मैनेजर एवं कैशियर को अपने कब्जे में लेने के बाद अपराधी अंदर तिजोरी के पास गए तथा तिजोरी खुलवा कर तिजोरी के सारे बड़े नोट बटोर लिया.

ब्रांच मैनेजर की पिटाई की

लूटपाट के दौरान ब्रांच मैनेजर ने अपराधियों का विरोध किया. इसपर अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर की पिटाई भी कर दी. उसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखें नोट भी बटोर लिया. करीब 10 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. अपराधियों

यह भी पढ़ें| आरसीपी सिंह: IAS अधिकारी से सीएम के नंबर 2, फिर केंद्रीय मंत्री, अब कहीं नहीं

के चले जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया.

सीसीटीवी खराब, सुरक्षाकर्मी भी नहीं तैनात

एसपी ने बताया कि अभी बैंक के कर्मचारियों द्वारा लूट की रकम का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख से अधिक रुपए की लूट हुई है. शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है तथा बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं रखा गया है.

बताते चलें, डेढ़ माह पूर्व 13 अप्रैल बुधवार की सुबह सीवान नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित गुलजार बाजार के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए थे. वह घटना भी दिन-दहाड़े सुबह 10.20 बजे हुई थी, जिसका उद्भेदन पुलिस ने अभी तक नहीं किया है. इसी बीच आज एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है.

(इनपुट- डीबी)