दानापुर कोर्ट परिसर में कु’ख्यात अपरा’धी छोटे सरकार की ह’त्या
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| विधि-व्यवस्था दुरुस्त का दावा करने वाली पटना पुलिस (Patna Police) को अपराधियों ने खुलेआम चुनौती देते हुए दानापुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी छोटी सरकार उर्फ़ छोटू की गोली मारकर हत्या (Murder of criminal who came for appearance in Danapur court premises) कर दी गई. 27 साल का अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार पटना जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल था.
बिहटा के सिकंदरपुर गांव निवासी छोटे सरकार के ऊपर कई हत्या, मारपीट एवं गोलीबारी का मामला दर्ज है. भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह (Former BJP MLA Chittaranjan Singh) के भाइयों की हत्या का आरोप था और फ़िलहाल बेऊर जेल में बंद था. स्पेशल सिक्योरिटी में छोटे सरकार कोर्ट पेशी के लिए आया था. हत्या के बाद कोर्ट परिसर में अफ़रा तफ़री मच गयी.
पहले भी हो चुकी हैं हत्या
बता दें कि दानापुर कोर्ट परिसर में हमले और हत्या की यह पहली घटना नहीं है. वर्ष 2019 में दानापुर कोर्ट के कैंपस में गोलीबारी हुई थी, जब पेशी पर आए अपराधी मेराज को उसके साथियों ने भगाने की कोशिश की. इस दौरान हथकड़ी समेत बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार होने लगा. जब उसका पीछा पुलिस ने किया तो सिपाही प्रभाकर की हत्या गोली मारकर इन बदमाशों ने कर दी थी.
फिल्मी स्टाइल में हत्या
छोटे सरकार की हत्या फिल्मी स्टाइल में की गई. मृतक अपराधी को कोर्ट हाजत से लेकर पुलिसकर्मी पेशी के लिए कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी दौरान भीड़ से बाहर आकर दो हमलावरों ने कोर्ट परिसर के अंदर ही उसके ऊपर करीब 6 राउंड गोलियां चलायी जिसमें 4 गोली अभिषेक को लगी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पेशी के लिए लेकर जा रहे पुलिसकर्मी भी थोड़ी देर के लिए अवाक रह गए. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने सीटी एसपी वेस्ट को इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
हमलावर गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों शूटरों को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस हत्या के पीछे किस गिरोह का हाथ है. ऐसा माना जा रहा है की छोटे सरकार की हत्या गैंगवार और अपराधियों के पुरानी रंजिश में की गई हुई है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें – आरोपी मास्टरमाइंड ललित झा गिरफ्तार, पेशे से शिक्षक कोलकाता का रहने वाला
हमला करने वालों में एक समरजीत कुमार है जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और पेशेवर अपराधी है. समरजीत नशे की लत से सुपारी किलर बन गया. सनक में आकर कर समरजीत कई अपराध कर चुका है. जबकि दूसरा अपराधी नाबालिग है और उसका अभी तक कोई आपराधिक इतिहास पुलिस को नहीं मिला है.
दानापुर कोर्ट में बंदी की हत्या के बाद पटना एसएसपी ने जांच करने का निर्देश दिया है कि कोर्ट परिसर में बदमाश हथियार लेकर कैसे प्रवेश कर गये? कैसे घटना हुई और पता लगाने कहा गया है कि क्या इसमें किसी की लापरवाही तो नहीं है?