Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

दहेज़ मामले में NMCH का डॉक्टर गिरफ्तार, तीन साल पहले हुई थी शादी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक डॉक्टर को पुलिस से दहेज़ मामले में गिरफ्तार किया है. डॉक्टर आशीष कुमार जायसवाल नामक यह डॉक्टर पटना के एनएमसीएच में पोस्टेड है.

खबरों के मुताबिक डॉ आशीष कुमार जायसवाल की शादी तीन साल पहले छपरा की रहने वाली विजय लक्ष्मी जायसवाल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई थी. शादी के बाद उन दोनों की एक बेटी हुई. बेटी होने के बाद से ही डॉक्टर हमेशा अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. यहाँ तक की उसने पत्नी विजय लक्ष्मी को जान से मरने की भी धमकी देने लगा.

अपने पति से प्रताड़ित हो पीड़ित महिला ने गर्दनीबाग महिला थाना में अपने डॉक्टर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद आज उसके पति को एपी अस्पताल के गेट के पास से उसे गिरफ्तार का लिया गया.

महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद से डॉक्टर पति फरार चल रहा था. लेकिन उसे गुप्त सूचना मिली कि आरोपी पति एपी अस्पताल के गेट के पास खड़ा है और वहां से भागने के फ़िराक में है. इस पर पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.