मोतिहारी: मदरसे में NIA ने की छापेमारी, शिक्षक सहित 3 गिरफ्तार
मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को मोतिहारी के ढाका में पीएफआई (PFI) मामले में एनआईए (NIA) की टीम ने एक मदरसे में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने मदरसे से पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया और फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया. तीनो लोगो से टीम ढाका थाने में पूछ ताछ कर रही है.
आपको बता दें, पूर्वी चंपारण से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तार जुड़ने के बाद जिला के कई इलाके एनआईए की रडार पर हैं और इसी को लेकर पटना से ढ़ाका पहुंची एनआईए की टीम ने पचपकड़ी रोड स्थित जामिया मारिया मिसवा मदरसा से तीन लोगों को हिरासत लिया. एनआईए ने तीनों को लेकर ढाका थाना पर पहुंची और थाने पर ही बंद कमरे में तीनों से टीम ने पूछताछ की.
बताया जाता है कि पटना से आईएनआईए की टीम जामिया मारिया मिसवा मदरसा पहुंची. वहां मदरसा के शिक्षक अली असगर को गिरफ्तार करते हुए मदरसा के दो अन्य लोगों को भी टीम ने हिरासत में ले लिया. उसके बाद तीनों को लेकर एनआईए की टीम ढाका थाना पहुंची.
यह भी पढ़ें| बेरोजगार और अनपढ़ PFI के टारगेट पर ! 15 हजार युवाओं को सिखाया हथियार चलाना
2013 से चल रहे मदरसे में सिर्फ लड़कियों को शिक्षा दी जाती है. इस वक्त यहां लगभग 50 लड़कियां पढ़ती हैं. रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला अली असगर इन सभी लड़कियों को पढ़ाता है.
एनआईए की टीम के इस कदम के बारे में जिले के अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी इस बारे में बोलने से इंकार कर दिया. इस दौरान ढाका पुलिस स्टेशन पर मौजूद सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी थाना पर मौजूद रहें.