Big NewsBreakingPatnaक्राइम

बाढ़: नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की गोली मारकर ह’त्या, रोड किया जाम

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| राज्य में बढ़ती अपराधों के बीच पटना जिला के बाढ़ शहर में महाशिवरात्रि के दिन अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है.

बाढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एक तरफ जहां लोग शिवरात्रि का महापर्व मनाने में लगे थे, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद को गोलियों से भून डाला. घटना बाढ़ अनुमंडल के बाजार समिति के पुराने गोदाम पास घटी. वार्ड पार्षद का नाम परमानंद सिन्हा था जो 57 वर्ष के थे.

बाइक पर आए थे हत्यारे

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक परमानन्द सिन्हा सुबह के वक्त बाजार समिति के पास से गुजर रहे थे. इसी बीच वहां बाइक से दो अपराधी आए. दोनों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली लगने के बाद वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

वोटर आईडी से हुई पहचान

गोली लगते ही वार्ड पार्षद परमानन्द गिर गए और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई. इस बीच घटनास्थल पर पुलिस के पहुँचने के पहले ही लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक के पास से उसका वोटर आईडी कार्ड मिली जिससे से उसकी पहचान हुई. मृतक के बगल से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी पाए गए हैं जो अपराधियों द्वारा छोड़े गए लगते हैं.

बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की हत्या ने पूरे बाढ़ शहर को झकझोर दिया है. इस घटना पर स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की है.

घटना की सूचना पाते ही बाढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक वार्ड पार्षद के शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आपसी चुनावी रंजिश का लग रहा है. वैसे घटना किस कारण से घटी और किसने घटना को अंजाम दिया, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है.

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 31 जाम

शिवरात्रि के दिन वार्ड पार्षद की हत्या से आक्रोशित लोगों ने गुलाबबाग के पास एनएच 31 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. लोगों का कहना था कि प्रशासन की लचरता के कारण वार्ड पार्षद जैसा जनप्रतिनिधि भी आज सुरक्षित नहीं है. आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की. प्रशासन द्वारा आश्वस्त करने के बाद लोगों ने रोड जाम को हटाया.