राजधानी पटना में रंगदारी का नया स्टाइल, पोस्टर चस्पा मांगे पैसे
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में इन दिनों अपराधियों ने अपने कारनामों को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं. इस कारण उनके हौसले बुलंद हैं. राजधानी पटना में अब रंगदारी की फिर से शुरुआत हो चुकी है और वो भी एक अलग स्टाइल में. जी हां, अब रंगदारी के लिए अपराधी फोन न करके, सीधे पोस्टर लगा पैसों की मांग करने लगे हैं.
ऐसा मामला राजधानी से सटे दानापुर खगौल से आया है जहां एक व्यवसायी की दुकान की शटर पर पोस्टर चिपकाया गया है. इस पोस्टर में पिस्टल की फोटो लगी है और लिखा है यादव गैंग (Yadav Gang), अमाउंट 5 लाख. इस पोस्टर के लगने के बाद से व्यवसायी के साथ उसका पूरा परिवार डरा हुआ है. इतना ही नहीं, इस घटना से आसपास के दुकानदार भी दहशत में हैं.
खगौल के जयराम बाजार में कई सालों से चल रहे एवरग्रीन नामक रेडिमेड कपड़े की दुकान, जिसके मालिक का नाम अबुबकर है, में यह घटना घटी. पिछले मंगलवार की रात इस दुकान की शटर पर अज्ञात अपराधियों ने दो पोस्टर चिपकाए थे. इन पोस्टरों पर पांच लाख रुपए, पिस्तौल का फोटो और यादव गैंग लिखा था.
इस पोस्टर के बाद से अबुबकर और उसका पूरा परिवार सहमा गया है और यहां के अन्य व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति हो गई है. वैसे बुधवार सुबह मामले का पता लगने के बाद स्थानीय पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. हालांकि यह किसी की शरारत भी हो सकती है.
कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे अबु बकर ने पुलिस को बताया कि वे पिछले कई सालों से रेडिमेड कपड़े की दुकान चला रहे हैं. मंगलवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी दुकान में पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपए की रकम, पिस्तौल और यादव गैंग लिखा है. अबु बकर ने बताया कि उनके पास उतने पैसे नहीं हैं जो दे सकें. उनकी जान को खतरा है.
इस घटना पर खगौल थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया कि अबु बकर ने बुधवार की सुबह सूचना दी कि उसके दुकान में किसी ने पोस्टर चस्पा कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है. इसी के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट-न्यूज)