पत्नी की ह’त्या के बाद मुंगेर बीजेपी OBC मोर्चा के नेता ने की खुदकु’शी
मुंगेर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को मुंगेर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा (Munger BJP OBC Morcha) के उपाध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद नेता ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
घटना मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा (Lal Darwaza of Munger Kotwali police station area) की है. अरुण यादव की पत्नी की पहचान पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. वह मेयर चुनाव लड़ने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रही थीं.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अरुण यादव के घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक कट्टा समेत जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना के कारणों को खंगालनें में भी जुट गई है.
यह भी पढ़ें| एनडीए में भी ‘अग्निपथ’ का विरोध, फिर से विचार करने की उठी मांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरुण यादव उर्फ बड़ा बाबू के घर से लगातार दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर लोग उनके घर की ओर भागे. वहां पहुंचने पर पता चला कि गोली चलने की आवाज बीजेपी नेता के कमरे से आई है. जब लोगों ने उनके कमरे में खिड़की से झांक कर देखा कि पति-पत्नी दोनों के शव कमरे में पड़े थे.
मेयर चुनाव से पहले घटी यह घटना
बता दें कि मुंगेर नगर निगम (Munger Municipal Corporation) के लिए मेयर पद का चुनाव होना है. इस चुनाव से पहले पति-पत्नी दोनों के शव मिलने से इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म है. पुलिस इस घटना को आत्महत्या या हत्या, दोनों ऐंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
साथ ही बताया जा रहा है कि मुंगेर नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में उनकी पत्नी मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशी थी. लोगों का कहना है कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण ही दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इस घटना के पीछे भी यह कारण हो सकता है.
मृतक अरुण यादव के पिता फुलेश्वर यादव ने बताया कि अरुण यादव मेयर चुनाव के लिए लगातार जनसंपर्क और प्रचार करने के लिए पत्नी प्रीति को भेजना चाहते थे. जबकि उनकी पत्नी प्रचार में जाते-जाते थक चुकी थीं. वह क्षेत्र में प्रचार के लिए जाने से कतराने लगी थीं, इसको लेकर पति पत्नी में विवाद रहता था. पिछले तीन दिन से भी इस बात को लेकर दोनों में बहस चल रहा था.
इधर प्रथम दृष्टया स्थानीय लोग इस घटना को पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या और फिर आत्महत्या का मामला बता रहे हैं. उनके मुताबिक पति-पत्नी की आपसी विवाद में बाहुबली अरुण यादव ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली.
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी उनदोनों के बीच बहसा-बहसी हुई थी.