Big Newsक्राइमफीचर

मोतिहारी: एडीजे के बॉडीगार्ड ने की आत्मह’त्या, सिर में मा’र ली गो’ली

मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार देर रात मोतिहारी सिविल कोर्ट के एडीजे-6 के बॉडीगार्ड ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बॉडीगार्ड पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस लाइन में रहता था और उसने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक, बॉडीगार्ड बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर था और उसका नाम शंभू कुमार यादव था. पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस लाइन में पदस्थापित शंभू शनिवार को ड्यूटी से वापस आया और अपने बैरक में खाना खाकर सो गया. देर रात लगभग दो बजे अचानक धमाके की आवाज हुई.

धमाके की आवाज सुनते ही बैरक के पुलिस जवान दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पाया कि शंभू ने अपने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली थी. आनन-फानन में साथी पुलिस जवान शंभू को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस लाइन के डीएसपी रमेश कुमार ने रविवार को बताया कि मृत हवलदार शंभू कुमार यादव एडीजे-6 के बॉडीगार्ड थे. शंभू द्वारा आत्महत्या करने के कारण की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

डीएसपी ने बताया कि मृतक जवान की पहचान शंभू कुमार यादव के रूप में हुई है जो नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के रहने वाला था. शंभू कुमार की उम्र करीब 49 साल बताई जा रही है. उसकी मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है. एसपी के आदेश पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है.

हाल ही में छुट्टी से लौटा था

सदर डीएसपी ने बताया कि मृत हवलदार शंभू प्रसाद हाल ही में एक महीने की छुट्टी से लौटकर पुलिस लाइन आया था. पुलिस इस आत्महत्या की कई एंगल से जांच की जा रही है. परिवारिक या किसी अन्य कारण से की गई आत्महत्या – हर बिन्दु पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

(इनपुट-न्यूज)