DSP के साथ गाली-गलौज करने वाला MLC का बेटा हिरासत में
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधान पार्षद के बेटे मो. असफर अहमद (Md Asfar Ahmad) को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. असफर पर राजधानी पटना के पीरबहोर थाने (Pirbahor police station in Patna) के अंदर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने का आरोप है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असफर अहमद ने अपने समर्थकों के साथ, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अशोक कुमार और पीरबहोर पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) सबीह-उल-हक के साथ शुक्रवार को कथित रूप से दुर्व्यवहार किया था.
मामला तब उठा जब असफर, मोहम्मद सरफराज नामक एक स्थानीय दुकानदार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शुक्रवार को रिहा कराने पीरबहोर पुलिस थाना पहुंच गया. जब पुलिस ने गिरफ्तार दुकानदार को रिहा करने से इनकार कर दिया गया, तब असफर पुलिस उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अफसरों ने साथ गाली-गलौज की. बता दें, पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद असफर, राजद के पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद (Anwar Ahmed, former MLC of RJD) के बेटे हैं.
शनिवार को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार दुकानदार मोहम्मद सरफराज को पुलिस द्वारा रिहा नहीं किये जाने पर असफर अहमद ने पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की और गालियां दीं. सरफराज को गुरुवार रात पुलिस की एक टीम पर हमला करने से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. हमले में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उन्होंने कहा कि असफर को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने कहा कि इस बीच, असफर के पिता अनवर अहमद भी थाना पहुंचे और अपने बेटे की रिहाई की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें| 32 वर्षों में लालू-नीतीश ने बिहार को कहां पहुंचाया ?
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या यह जंगल राज नहीं है? सत्तारूढ़ दल के नेता राज्य में सरकारी अधिकारियों को धमका रहे हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री का दावा है कि राज्य में ‘जंगल राज’ नहीं है.
हालांकि, राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD spokesperson Shakti Singh Yadav) ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अनवर अहमद अब राजद से नहीं जुड़े हैं. करीब सात साल पहले उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए राजद से निष्कासित कर दिया गया था. बिहार में कानून-व्यवस्था बनाए रखना महागठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.”
(इनपुट-एजेंसी)