Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचरस्वास्थ्य

दिन दहाड़े मारी छात्रा को गो’ली, हा’लत गं’भीर

बेगूसराय (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक नाबालिक छात्रा को गोली मार दी है. गोली लगते ही छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानकारी के अनुसार बरियारपुर निवासी राजेश राय की 14 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी आज कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी. उसी दौरान तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी बिढ़निया बाजार के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली उसके गले में लगी और गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी. जिले में अपराधियों का तांडव इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े बीच बाजार में छात्रा को गोली मारने के बाद भाग गए.

इधर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल छात्रा को नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.