ISI एजेंट को गोपनीय जानकारी देने में रक्षा मंत्रालय कर्मी गिरफ्तार
चेन्नई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पाकिस्तानी ISI एजेंट को भारत के सरकारी दफ्तरों के दस्तावेजों की गोपनीय जानकारी देने वाले बाबू (लिपिक) को गिरफ्तार किया गया. वह मुजफ्फरपुर के कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में काम करता है. इसके पहले वह अवाडी चेन्नई (रक्षा मंत्रालय) में लिपिक के पद पर था. उसे ISI ने हनीट्रैप में फंसाया था.
आरोपी की पहचान मुंगेर जिला के ईस्ट जमालपुर थाना के नया गांव विषहरी के रवि चौरसिया के रूप में की गई. उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया. इसमें वॉटसऐप और ईमेल खंगालने पर पुलिस को उसकी करतूतों का पता लगा.
रवि चौरसिया ने कई गोपनीय दस्तावेज ISI एजेंट को भेजे थे. इसकी पुष्टि मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने की है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि केंद्रीय जांच टीम से गोपनीय सूचना मिली थी की लिपिक रवि भारत के सरकारी दफ्तरों से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को भेज रहा है. इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी.
केंद्रीय जांच एजेंसी को बताई गई बात
एसएसपी ने बताया की अन्य जांच एजेंसी टीम को भी इससे अवगत कराया जा रहा है, जो भी जानकारी पूछताछ में सामने आई है. उसे जांच एजेंसी से साझा किया गया है और आगे भी किया जा रहा है. उसके मोबाइल को जब्त किया गया है. उससे और भी अधिक जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है.
हनीट्रैप कराया था ISI ने
एसएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई. उसने बताया की वह पहले भारी वाहन निर्माण कारखाना अवाडी चेन्नई (रक्षा मंत्रालय) में लिपिक के पद पर कार्यरत था. यहां तोप और टैंक समेत अन्य रक्षा उपकरण बनता है. उस समय फेसबुक के जरिए उसकी पहचान शानवी शर्मा (छद्म नाम) से पहचान हुई. उसने उसे हनीट्रैप किया. फिर पैसे का लालच देकर उससे कई सारी खुफिया जानकारी वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए ली. बदले में उसके खाते में मोटी रकम भी भेजती रही. वह महिला ISI एजेंट सह हैंडलर थी. पुलिस की माने तो आरोपी को इसका पता लग चुका था, बावजूद इसके वह पैसे के लालच में खुफिया जानकारी उपलब्ध कराता था.
अकाउंटकिया जाएगा फ्रिज
एसएसपी ने कहा की उसके एसबीआई खाते का पूरा डिटेल खंगाला जा रहा है. इसे फ्रिज किया जाएगा. उसके खिलाफ कटरा थाने में ऑफिशियल सिक्रेसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके मोबाइल के गैलरी में अभी भी कई ऐसे गोपनीय तस्वीर और दस्तावेज हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
(इनपुट-न्यूज)