Breakingक्राइमफीचर

नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, अवैध हथियार व कारतूस बरामद

नवादा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नवादा में अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री (Mini gun factory busted in Nawada) का भंडाफोड़ हुआ है. नवादा पुलिस (Nawada Police) रामनवमी (Ramnavmi) से पहले पकड़ी गई अवैध हथियारों की फैक्ट्री को बड़ी कामयाबी मान रही है.

पटना एसटीएफ (Patna STF) और स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव (Farha village of Akbarpur police station area) में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने यहां से छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना एसटीएफ द्वारा नवादा पुलिस को सूचना दी गयी कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है.

इसके बाद पुलिस ने टीम बनाई. सोमवार की आधी रात के बाद पुलिस ने फरहा गांव में छापेमारी की जिसमें छह नवनिर्मित पिस्तौल, तीन अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 20 मैगजीन, 10 मोबाइल फोन, 100 जिंदा कारतूस, एक खराद मशीन, कई बैंकों की पासबुक, आधार कार्ड समेत कई हथियार आदि शामिल हैं. बरामद किए गए.

मुंगेर के कारीगरों को लाकर बना रहे थे अवैध हथियार

मंगलवार को अकबरपुर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान रजौली एसडीपीओ (Rajauli SDPO) संजय कुमार पांडेय ने बताया कि फरहा गांव समेत चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री में काम करने के लिए मुंगेर के कारीगरों को नवादा लाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बुंदेलखंड ओपी के तकियापार मोहल्ला के मोहल्ला निवासी हैं. आलमगीर अंसारी उर्फ ​​मो. भदौनी के मो. मुंगेर जिले के कासिम बाजार के मो. इम्तियाज, मो. शाहनबाज़, परवेज आलम और मो. शहाबुद्दीन है.

यह भी पढ़ें| राजधानी में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दानापुर में बवाल!

रजोली एसडीपीओ ने बताया कि इन सभी लोगों ने फरहा में ग्रिल और शटर बनाने के नाम पर दुकान किराए पर ली थी. उन्होंने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट है. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो हथियार सप्लायरों ने मुंगेर के अवैध हथियार बनाने वाले से संपर्क किया और होली के बाद फरहा में मिनी गन फैक्ट्री शुरू की.