Breakingक्राइमवीडिओ

बाढ़: दहेज के कारण विवाहित को ज’ला कर मा’र डाला

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर कु सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ थानांतर्गत सोमवार को एक विवाहिता को दहेज की ब’लि चढ़ा दिया गया. विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने ज’ला कर मा’र डाला.

अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी भागवत पासवान की पोती आरती देवी की शादी 3 साल पहले सूरज पासवान पूरे हिन्दू रीति से हुई थी. मृ’तका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़के को शादी के वक्त तिलक दिया गया था. बावजूद इसके ससुराल वालों द्वारा मृ’तका से हमेशा पैसों की मांग की जाती थी.

मृ’तका के भाई आकाश ने दी बिहार नाउ को बताया कि बाढ़ थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सूरज पासवान ने उसकी बहन के शरीर पर किरासन तेल डालकर आ’ग लगा दिया गया. इस कारण उसकी बहन की मौ’त हो गई.

इस घटना की जानकारी मिलते ही बाढ़ पु’लिस ने घटनास्थल पर जाकर श’व को अपने कब्जे में ले लिया तथा पो’स्टमा’र्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. पु’लिस आगे की तफतीश कर रही है.