Patnaक्राइमफीचर

आरा में युवक को मारी गोली

आरा (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद भी राज्य में अपराधियों के हौसले बुलन्दी पर हैं. अपराधियों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है.

मोतिहारी में ट्रिपल मर्डर और नालंदा में वकील की हत्या के बाद आरा में भी अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरा में देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार आरा के नवादा थाना इलाके के चंदवा मुहल्ले में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. युवक को आनन-फानन में पीएमसीएच में रेफर किया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी अपराध की घटनाओं में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा सकी है. इससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है.