Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

SSP कार्यालय के बाहर युवक ने खाई ज़हर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पटना SSP कार्यालय के जनता दरबार में फ़रियाद लेकर आये एक युवक ने ज़हर खा ली है. बताया जा रहा है कि फरियादी पुलिस के रवैए से परेशान था. फरियादी एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था.

आपको बतादें अपनी फ़रियाद लेकर SSP कार्यालय के जनता दरबार में पहुंचे इस युवक की SSP से मुलाकात नहीं हो पाई. मिली जानकारी के अनुसार युवक SSP से लगातार शिकायत करने आ रहा था. लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरीके का कोई मदद युवक को नहीं मिल पा रहा था.

युवक ने सल्फास की गोली पैकेट से निकलकर मौके पर ही खा ली. वही पुलिस को मौके से सल्फास की गोली पैकेट भी मिली है. युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए PMCH के जाया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक फरियादी दीघा थाना क्षेत्र का रहनेवाला था, जो फरियाद लेकर एसएसपी के पास पहुंचा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर उसने जहर खा लिया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.