पटना BMP में पुरुष और महिला कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली! मचा हड़कंप
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बीएमपी-1 में एक पुरुष पुलिस कांस्टेबल ने पहले एक महिला कांस्टेबल को गोली मारी फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है.
मामला एयरपोर्ट थाना इलाके के बीएमपी वन कैंपस का है, जहां मंगलवार को दो कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. एक साथ दो कांस्टेबल के इस तरह मरने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है.
मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है. वहीं एक साथ पुरुष और महिला कांस्टेबल के इस तरह एक दूसरे को गोली मारकर सुसाइड करने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच रही है. हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.