पटना: साधनापुरी मुहल्ले में दिन-दहाड़े पेट्रोल पंप के मालिक से 32.80 लाख रुपये की लूट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को धता बताते हुए दिन-दहाड़े पेट्रोल पम्प के मालिक से 32.80 लाख रुपये की लूट ली है. इस घटना में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला राजधानी के गर्दनीबाग थानांतर्गत साधनापुरी मुहल्ले की है जहां स्टेट बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मालिक से अपराधियों ने 32.80 लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधी गोली चलाने लगे, जिसमें एक युवक घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि साधनापुरी के बगल में ढकनपुरा स्थित स्टेट बैंक के गर्दनीबाग ब्रांच में दोपहर लगभग 3.37 मिनट पर आशा पेट्रोल पंप के मालिक संजय कुमार पैसा जमा करने जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर चला रहा था और गाड़ी में दो अन्य व्यक्ति भी उनके साथ सवार थे.
संजय कुमार ने बताया कि बैंक पहुंचने के पहले ही दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कार को घेर लिया और फायरिंग करने लगे. फिर अपराधियों ने एक बैग में रखे 32.80 लाख रुपये छीन कर मौके से फरार हो गए.
इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर अपराधी गोली चलाने लगे जिसमें पेट्रोल पम्प के एक स्टाफ, जिसका नाम बजरंगी है, को जांघ में गोली लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए पटना के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है.
बढ़ गई हैं मुहल्ले में आपराधिक घटनाएं
बताते चलें, राजधानी का साधनापुरी मुहल्ला काफी शांतिप्रिय और अपराधमुक्त माना जाता रहा है. मुहल्लेवालों की मानें तो आजकल यहां भी दिन-दहाड़े महिलाओं से लूटपाट और छेड़खानी की घटनाएं आम हो गई हैं. लेकिन डर से मुहल्लेवासी घटनाओं को पुलिस के सामने नहीं ले जा पाते हैं. यहां के वाशिंदे दबी जुबान में कहते हैं कि काफी संख्या में अनजान लड़के घूमते रहते हैं जिन्हें शायद ही कोई जानता है. यहीं लड़के लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहते हैं.