Big NewsBreakingक्राइम

नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोप में लालू यादव समेत 14 को समन

पटना / नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी (Job against land scam) के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन (Delhi’s Rouse Avenue Court issued summons against Lalu Prasad Yadav) जारी किया है. सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया.

इस तरह, राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ती दिख रही है. वर्तमान मामले की जांच के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 14 लोगों को समन जारी किया है. लालू पर आरोप है कि वह रेलमंत्री कार्यकाल के दौरान नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) लिया था. इस सिलसिले में पटना से दिल्ली तक छापेमारी हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने चार्जशीट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत कुल 14 लोगों को आरोपित किया है. इन सभी लोगों को अब कोर्ट से जमानत लेनी होगी.

इसे भी पढ़ें| आईजी विकास वैभव और डीआईजी विनोद कुमार पद से हटाए गए, ‘वेटिंग फॉर पोस्टिंग’ में रखा गया

जानकारी के मुताबिक पटना में तीन सेल डीड राबड़ी देवी के नाम है. दो डीड फरवरी 2008 की है, जिसमें 3375-3375 वर्ग फीट के 2 प्लॉट हैं. तीसरी सेल डीड 2015 की है, जिसमें 1360 वर्गफीट का एक प्लॉट है. इसके अलावा पटना में ही 2007 की एक सेल डीड लालू की बेटी मीसा भारती के नाम है, जिसमें उन्हें 80,905 वर्गफीट का प्लॉट दिया गया.

पटना में ही दो गिफ्ट डीड लालू की बेटी हेमा यादव के नाम है जिसमें हेमा यादव को 3375 वर्गफीट का प्लॉट दिया गया. दूसरा 3375 वर्ग फीट का प्लॉट 2014 में हेमा यादव को गिफ्ट किया गया. एक डीड एके इन्फोसिस्टम्स नाम की कंपनी के नाम किया गया जिसमें 9527 वर्ग फीट का प्लाट दिया गया. बाद में इस कंपनी की डायरेक्टर राबड़ी देवी बन गईं.