Big NewsPatnaक्राइमफीचर

बाढ़: 12 घंटे के अंदर अपहृत बालक बरामद, अपहरणकर्ता फरार

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही बाढ़ शहर के बाजितपुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय से अपहृत एलकेजी के एक छात्र को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से सकुशल (Kidnapped boy recovered within 12 hours in Barh, Patna) बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ता बालक को छोड़कर फरार होने में सफल हो गया.

बता दें, मंगलवार सुबह बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय से एलकेजी का एक बच्चा, जिसका नाम शिवम कुमार है, का अपहरण हो गया था. सूचना मिलने के बाद से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार रात में ही बच्चे को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. पटना के सीनियर एसपी, ग्रामीण एसपी, बाढ़ एएसपी की मौजूदगी में आसपास के सभी थाना की पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश के कारण बच्चे को छोड़कर अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गया.

स्कूल के गेट से किया अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे स्थानीय सत्यम ज्वेलरी के स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार अपने बच्चे शिवम कुमार उर्फ शीबू को स्कूल के गेट पर छोड़कर चले गए थे. करीब डेढ़ घंटे बाद जब सुनील कुमार स्कूल में अपने बच्चे को नाश्ता देने गए तो पता चला कि उनका बच्चा स्कूल में नहीं था. फिर स्कूल व आसपास बच्चे के बारे में पूछताछ किया गया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला.

लेकिन इस स्कूल के कुछ प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि जब शिवम के पापा उसे गेट पर छोड़कर गए थे, तब वह अंदर आया था. लेकिन फिर एक व्यक्ति, जो पीला शर्ट पहने तथा कंधे पर गमछा रखे हुए थे, ने शिवम को इशारे से बुलाया और बोला कि तुम्हारे पापा दुकान पर बुला रहे हैं. उसके बाद शिवम उस व्यक्ति के साथ चला गया और वापस नहीं आया. इस बीच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में शिवम को ले जाने वाले की तस्वीर कैद हो गई.

इधर बच्चा नहीं मिलने पर, स्वर्ण व्यवसाई सुनील कुमार ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर बाढ़ अनुमंडल के एएसपी भारत सोनी एवं बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एएसपी ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच-पड़ताल चल रही है. एएसपी के अनुसार, लगता है बच्चे को बेहद नजदीकी व्यक्ति ही बहला-फुसला कर ले गया है. हालांकि जांच पड़ताल की प्रक्रिया के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

पुलिस द्वारा अपहृत बच्चे के पिता और प्रत्यक्षदर्शी बच्चों को बाढ़ थाना में बुलाकर पूछताछ की गई. इस बीच वहां पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा भी पहुंच चुके थे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाने लगा और बच्चे को ले जाने वाले की पहचान की जाने लगी.

20 लाख की मांगी फिरौती

अपहरण के करीब दो घंटे बाद शिवम के पिता सुनील के मोबाइल पर अपहरण करने वालों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिस वक्त अपराधियों का फोन आया, उस समय सुनील के घर पर ही बाढ़ के एएसपी भारत सोनी मौजूद थे और घटना की जांच-पड़ताल कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस अफसरों ने सुनील का फोन लेकर अपराधियों से बात भी की. बाद में कॉल डिटेल निकाला गया तो पता चला कि कॉल बख्तियारपुर के इलाके से आया है. पुलिस ने रात करीब नौ बजे बच्चे को बख्तियारपुर स्टेशन से बरामद कर लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस दबिश बढ़ने के कारण अपहर्ताओं ने बच्चे को बख्तियारपुर में छोड़ दिया था.

फिरौती के लिए कॉल आने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस ने शिवम की बरामदगी के लिए जांच शुरू किया. पुलिस की टेक्निकल की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि शिवम को एक युवक सीएनजी ऑटो में बिठाकर वाजिदपुर दुर्गा मंदिर की ओर ले गया था. ऑटो के पीछे नीतीश राज लिखा हुआ था. फिर पुलिस ने संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर अनुसंधान शुरू कर दिया. इस अपहरण में संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.