खौफ में खाकी, अपराधी हैं बेखौफ, पटना में दारोगा को मारी गोली
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधियों के द्वारा लगातार हमला कर बिहार पुलिस में खौफ पैदा किया जा रहा है. ताजा उदाहरण राजधानी का है जहां रविवार देर रात बदमाशों ने पटना पुलिस के दारोगा पर ही फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया. हालांकि दारोगा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र में देर रात लगभग 2 बजे कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे थे. इसी दौरान गश्ती लगा रही पुलिस की टीम ने उसे देख लिया. उन्हें खदेरने के क्रम में बदमाशों में से एक ने पुलिस पर गोली चला दी जो दारोगा फूलन राम के बाएं बांह में लग गई. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.
पुलिस पर फायरिंग से हड़कंप
पूरे घटना के बारे में फुलवारी के एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान बेऊर थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहार कॉलोनी में एक टेलीकॉम टॉवर के पास से कुछ अज्ञात अपराधियों को पुलिस टीम ने भागते हुए देखा. गश्त कर रही टीम ने इन लोगों का भागते हुए पीछा किया. इसी दौरान भाग रहे एक अपराधी ने फायरिंग कर दी. गोली बेऊर थाने में तैनात दारोगा फूलन राम के बाएं बांह में जा लगी.
तीन बदमाश गिरफ्तार
अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली दारोगा फूलन राम के बाए बांह में लगी है. तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास लाया, जहां शुरुआती इलाज के बाद दारोगा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही. इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने भाग रहे अपराधियों में से 3 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. हालांकि, 4 अपराधी अब भी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 कारतूस, एक पिस्टल और घटना स्थल से खोखा और चोरी किए गए बैटरी भी बरामद किए गए.
इधर, पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके बाकी साथियों का पता चल सके. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर पुलिस बाकी अपराधियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.