ब्रेकिंग : कलयुगी बेटे ने ली पिता की जा’न
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| अभी-अभी बाढ़ शहर से एक द’र्दनाक खबर आ रही है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप की नृशंस ह’त्या (son killed his father) कर दी है. यह घटना बाढ़ थाना (Barh police station) क्षेत्र के पछियारी मलाही की है. पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सोमवार देर शाम लगभग 8 बजे शहर के पछियारी मलाही में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की चापाकल के रॉड से मार कर ह’त्या कर दी. मृ’तक का नाम शंकर राम बताया गया है.
हत्या की सूचना मिलते ही बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडीय अस्पताल भेज दिया.
बाढ़ पुलिस के पीएसआई मणिदर्शन ने “द बिहार नाउ” (The Bihar Now) को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पछियारी मलाही में मार-पीट के दौरान एक व्यक्ति की ह’त्या हो गई है. पुलिस द्वारा जब घटनास्थल पर जाकर पूछताछ की गई तो आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक मामले के कारण बाप-बेटे में मा’रपीट की घटना हुई जिसमें बेटे ने अपने बाप (शंकर राम) की लोहे के रॉड से मार कर ह’त्या कर दी.
घटनास्थल से पता चलता है कि बेटे ने घर में लगे चापाकल के हैन्डल से ही पिता को इतना पीटा कि उसकी मौ’त हो गई. हत्यारा बेटा फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.