Big Newsक्राइमफीचर

अररिया में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार की गो’ली मा’रकर की ह’त्या

अररिया (TBN – The Bihar Now desk)| जिले में आज सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर गोलीबारी की. पीड़ित की पहचान बिमल यादव के रूप में हुई है, जिसे रानीगंज स्थित उसके आवास पर पहुंचे चार लोगों ने सीने में गोली मार दी. विमल कुमार पत्नी के सहारे एक बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं.

यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा हीरो शोरूम के पीछे की है. घटना के बाद पोस्टमार्टम स्थल पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र के एक सांसद सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी. जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे. आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अररिया जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा, ‘जिस तरह से सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह बेहद चौंकाने वाला है और खासकर पुलिस व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.

आम चर्चा के मुताबिक दो साल पहले उसके भाई की भी हत्या कर दी गयी थी और वह (विमल) इसी सिलसिले में सक्रिय था. विमल अपने भाई की मौत का मुख्य गवाह था. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी थी. लेकिन ये सच है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. लेकिन आज जो घटना घटी है वो बेहद दिल दहला देने वाली है.’

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश सरकार टारगेट किलिंग में शामिल है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निशाना बना रही है.

अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया, “रानीगंज बाजार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हत्या स्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है…जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.”

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि “अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत दिo 18.08.23 को करीब 05ः30 बजे ग्राम-प्रेमनगर में विमल कुमार (35 वर्ष), सा0-प्रेमनगर को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उनके दरवाजे पर जाकर आवाज देकर बुलाया गया और गोली मार दी गई, जिससे विमल यादव की मृत्यु हो गई. सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा करीब 05ः35 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच की गयी, पुलिस अधीक्षक, अररिया द्वारा भी घटनास्थल का भ्रमण किया गया है. शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है. मृतक दैनिक जागरण समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार बताये जा रहे हैं.

पड़ोसी के हाथ होने का शक

पुलिस के बयान के अनुसार, प्रारम्भिक जाँच में घटना का कारण मृतक का अपने पड़ोसी के साथ पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. अग्रतर अनुसंधान एवं कार्रवाई की जा रही है.