Patnaक्राइमफीचर

पटना: शराब पीने के आरोप में गर्दनीबाग से झारखंड का डॉक्टर गिरफ्तार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शराब पीने के आरोप में एक डॉक्टर को राजधानी पटना के गर्दनीबाग (Doctor arrested in consuming liquor from Gardanibagh area of Patna) से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से शराब की एक बोतल भी बरामद की गई है. डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गर्दनीबाग एसएचओ अरुण कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर का नाम अभिषेक मुंडू है जो झारखंड के जमशेदपुर स्थित ESIC अस्पताल में पदस्थापित है. डॉक्टर के अनुसार वह क्रिसमस की छुट्टी पर यहां आए थे.

मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 33 नम्बर रोड का है. यहां स्थित यूनियन चर्च कंपाउंड के सरकारी आवास में डॉक्टर क्रिसमस की पार्टी मनाने पटना पहुंचे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती देर रात छापेमारी कर शराबी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

गर्दनीबाग एसएचओ ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसे बक्शा नहीं जायेगा. चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो. पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि होने पर आरोपित डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.