Big Newsक्राइमफीचर

जदयू सांसद ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

भागलपुर / पटना (The Bihar Now डेस्क)| भागलपुर (Bhagalpur) के जेडीयू सांसद (JDU MP) अजय मंडल (Ajay Mandal) पर पत्रकारों के साथ मारपीट (assault on journalists) करने का आरोप लगाया गया है. यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के संभावित दौरे की तैयारी के दौरान हुई. मारपीट का शिकार हुए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार एक निजी चैनल के लिए कवरेज कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि उन्होंने जेडीयू सांसद अजय मंडल से एक सवाल पूछा. सवाल सुनते ही सांसद भड़क गए और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पत्रकारों पर हमला कर दिया. जेडीयू सांसद ने गाली-गलौज (abusive language) करते हुए पत्रकारों को पीटना शुरू कर दिया. घायल पत्रकारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है और वे सांसद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

एयरपोर्ट के गेट पर पीटा

मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार हवाई अड्डा मैदान के मुख्य द्वार पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. इसी दौरान सांसद अजय मंडल वहां पहुंचे और दोनों पत्रकारों पर अचानक हमला कर दिया. सांसद ने न केवल पत्रकारों को पीटा, बल्कि उन्हें अपशब्द भी कहे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांसद ने पत्रकारों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा. इस मारपीट के परिणामस्वरूप पत्रकारों को गंभीर चोटें आईं. इस घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ मूकदर्शक बने रहे और पत्रकारों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया.

घायल पत्रकार अस्पताल रेफर

घटना के बाद घायल पत्रकारों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना ने पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश उत्पन्न किया है. पत्रकारों का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि ही उन पर हमला करेंगे, तो वे अपने कार्य को कैसे निभा पाएंगे? उन्होंने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

जदयू सांसद को लेकर विपक्ष ने बोला हमला

इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता विपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मामलों पर हमेशा चुप्पी साधे रहते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए यह भी कहा कि मोकामा (Mokama Firing Case) में फायरिंग हो रही थी और तब भी ये लोग चुप थे. बिहार में अपराध की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. रोजाना गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन नीतीश कुमार इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.

पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “बिहार में कानून के राज की सच्चाई यही है. पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में, सांसद अजय मंडल ने हवाई अड्डे के गेट पर खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों का मोबाइल फोन छीनकर वहां से चले गए. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति इस तरह का व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि अजय मंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.”