Breakingक्राइमफीचर

जदयू नेता हत्याकांड: SIT को मिली जांच की जिम्मेदारी, 4 संदिग्ध हिरासत में

फाइल फ़ोटो

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दानापुर में जदयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड (JDU leader Deepak Mehta Murder case in Danapur) की जांच एसआईटी (SIT) को सौंपी गई है. पटना के एसएसपी मंजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manjit Singh Dhillon) ने दानापुर डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल इंफॉर्मेशन यूनिट (Special Information Unit) का गठन किया है.

इस टीम में दानापुर, रूपसपुर, दीघा और शाहपुर के थानेदारों को शामिल किया गया है. इसके अलावा डायल हंड्रेड के अधिकारियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर चल रहे विवाद के अलावा चुनावी रंजिश जैसे पहलुओं की भी जांच कर रही है.

किसी से दुश्मनी की बात को नकारा

दीपक कुमार मेहता की पत्नी शिल्पी देवी द्वारा दानापुर थाने में दर्ज लिखित बयान में किसी से दुश्मनी की बात को नकारा गया है, साथ ही किसी पर शक भी नहीं किया गया है. जदयू नेता की हत्या के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम आईजीआईएमएस (IGIMS, Patna) में किया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

सूत्रों की मानें तो इस हत्या को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड ने कांट्रैक्ट किलर का सहारा लिया है. अपराधी लगातार दीपक मेहता के रेकी थे. कांट्रैक्ट किलर ने सिर और सीने में गोली मारकर दीपक मेहता की जान ले ली.

यह भी पढ़ें| राजधानी में जदयू नेता की गो’ली मा’रकर ह’त्या, दानापुर में बवाल!

पुलिस टीम कांट्रैक्ट किलर तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मंगलवार देर रात तक पुलिस टीम दानापुर और फुलवारी नौबतपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है.

नीतीश ने जताया दुख

राजधानी पटना में हुई हत्या की इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है, हालांकि सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा हुआ है क्योंकि नासरीगंज ओपी ठीक बगल में है जहां दीपक कुमार मेहता का आवास है. इसके बावजूद दीपक कुमार मेहता की अपराधियों ने उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी.