JDU नेता की गोली मारकर हत्या
मुंगेर (TBN रिपोर्ट) | जमालपुर के फरीदपुर में अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बेखौफ अपराधियों ने सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता की हत्या करके बिहार में आम नागरिक की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदपुर गांव के रहने वाले जदयू नेता जुगनू मंडल वार्ड अध्यक्ष थे. अपराधियों ने जुगनू मंडल को गोली मारने के बाद उनके जमीन पर गिरते ही धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में जदयू नेता की मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की हत्या के मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जदयू नेता जुगनू मंडल पर ये हमला उनके पोल्ट्री फॉर्म पर पहुंचने के दौरान किया गया है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए जिनके द्वारा जदयू नेता को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस घटना से जुड़े जो तथ्य सामने निकलकर आ रहे हैं उनके अनुसार जुगनू मंडल के घर पर दो साल पहले भी अपराधियों द्वारा हमला किया गया था.