BreakingPatnaक्राइमफीचर

राजधानी में जदयू नेता की गो’ली मा’रकर ह’त्या, दानापुर में बवाल!

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर शाम सत्ता पक्ष जदयू नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक कुमार मेहता की अपराधियों ने गो’ली मा’रकर ह’त्या (JDU leader and Vice President of Danapur Municipal Council Deepak Kumar Mehta shot dead in Patna) कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक वह दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं.

बताया जा रहा है कि घटना नासरीगंज स्थित दीपक के घर के पास उस वक्त हुई जब वे हाइवा से बालू उतरवा रहे थे. इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर 5 नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे. एक बाइक पर दो अपराधी रेकी कर रहे थे. दूसरे बाइक पर तीन शूटर थे. शूटरों ने दूर में बाइक लगा दी और पैदल ही दीपक के पास पहुंच गए.

उसके बाद शूटरों ने दीपक के पास एकदम नजदीक पहुँच गए और उनके सिर, छाती, बांह समेत अन्य हिस्सों में दनादन एक के बाद एक 7 गोलियां दाग दीं. गोली लगते ही दीपक वहीं गिर गए. घटनास्थल पर मौजूद दीपक के दोस्तों ने उन्हें गंभीर हालत में लेकर पारस अस्पताल भागे. लेकिन उनकी मृत्यु अस्पताल पहुँचने के पहले ही हो गई.

इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक स्थानीय अपराधी का नाम लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

उपेंद्र कुशवाहा के थे करीबी

मिली जानकारी के मुताबिक दीपक ने कुछ दिन पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इसमें जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी हिस्सा लिया. दीपक के उपेंद्र कुशवाहा के साथ घनिष्ठ संबंध थे. वह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी से भी जुड़े थे.

परिजनों की माने तो दीपक ने जब दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो एक बदमाश ने उन्हें धमकी दी थी. इसके बाद उन्होंने अपने घर की चारदीवारी को ऊंचा करवाया. उनका दानापुर के तकियापार इलाके में डीके प्रॉपर्टी डीलर नाम का ऑफिस है.

हत्या के बाद से इस इलाके में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार दीपक को एक गोली सिर में और दो-दो गोली पेट व फेफड़े में लगी है. दीपक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.

उपेंद्र कुशवाहा ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

वहीं इस घटना के बाद जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीपक मेहता के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- पार्टी नेता और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री दीपक मेहता जी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या से गहरा दुख हुआ है. पुलिस-प्रशासन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए.

उन्होंने पटना में मीडियाकर्मियों से कहा, “यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी.”

बता दें, दीपक मेहता ने दानापुर से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के टिकट पर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसका बाद में जदयू में विलय हो गया.

घटना के बाद दानापुर इलाके में लोगों ने सड़क जाम कर उसमें आग लगा दी. वहीं पारस अस्पताल पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना को दुखद बताया है.

दीपक मेहता की हत्या की खबर मिलते ही करीब 2000 से अधिक लोगों की भीड़ में गांधी मैदान-दानापुर रोड पर नासरीगंज के पास सड़क जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी.

हत्या से गुस्साये लोगों ने पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ किया. वहीं अस्पताल में दीपक की मौत की सूचना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही वहां के स्टाफ के साथ भी मारपीट की.

पारस अस्पताल पहुंचे दीपक मेहता के समर्थकों ने बाद में हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को संभालने में लगे रहें.