ई-रिक्शा चोर के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजगीर एवं एकंगरसराय पुलिस ने गुरुवार को ई-रिक्शा की चोरी एवं लूट के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसकी जानकारी बाढ़ के एसडीपीओ भारत सोनी (आईपीएस) ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि एकंगरसराय और राजगीर थाना में अंकित कई कांडों के आरोपी ये चारों अपराधियों को संयुक्त रूप से किये गए छापेमारी अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि एकंगरसराय थाना में अंकित कांड संख्या 221 / 23 (धारा 394 भादवि) के अभियुक्त राजीव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बाढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेढ़ना से विक्कु पासवान के पास से राजगीर थाना से चोरी गयी एक ई-रिक्शा की बरामद किया गया. फिर इन दोनों गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ग्राम अटनावों में बेची गयी तीन ई-रिक्शा एवं बाटा मार्केट बाढ़ में किरायेदार मुन्ना के गैरेज से तीन अन्य चोरी का ई-रिक्शा को बरामद किया गया.
इससे पहले एकंगरसराय थाना से लूटी गयी दो ई-रिक्शा गिरफ्तार राजीव के पास से बरामद की गयी. इस प्रकार संयुक्त अभियान में नालंदा एवं बेगुसराय जिला के कई थाना क्षेत्र से चोरी एवं लूट के कुल 09 ई-रिक्शा के साथ चार अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी की गयी गयी. इन सबों को राजगीर एवं एकंगरसराय थाना के कांडों में न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की शिनाख्त की जा चुकी है तथा इनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ भारत सोनी ने बताया कि पुलिस ने 09 ई-रिक्शा बरामद किया है. साथ ही, एकंगरसराय थाना कांड संख्य 221/ 23 में राजीव कुमार तथा चन्दन कुमार नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी बाढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं, राजगीर थाना कांड संख्या 516/23 एवं 474 / 23 में विक्कु पासवान तथा रवि कुमार नामक दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने मीडिया को जानकारी दी कि इन सभी कांडों के उदभेदन करने वाली टीम के सदस्यों में राजगीर थानाध्यक्ष अभय कुमार (पुनि); एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा (पुअनि), मंटू कुमार शर्मा (प्रपुअनि, बाढ़ थाना); मनीष कुमार (प्रपुअनि, बाढ़ थाना); राकेश कुमार (सअनि, बाढ़ थाना); जनार्दन प्रसाद (सिपाही; रविशंकर कुमार (सिपाही); चन्द्रमा दुबे (गृहरक्षक) तथा मधुकान्त झा (गृहरक्षक) शामिल थे.