लॉरेंस गैंग का प्रभाव, उत्तर बिहार में शूटरों का बड़ा नेटवर्क एक्टिव
पटना (The Bihar Now डेस्क)| उत्तर बिहार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) को धमकी मिलने की वजह से पुलिस सतर्क हो गई है. इस गैंग की गतिविधियों के बारे में पुलिस और खुफिया एजेंसियां जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.
विशेष रूप से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सारण और गोपालगंज जिलों में बिश्नोई गैंग का प्रभाव ज्यादा है. पहले भी इन क्षेत्रों से इस गैंग के शूटर और गुर्गे पकड़े जा चुके हैं. इस गैंग से जुड़े युवा बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) और हवाला (hawala) के लेनदेन में शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर की विशेष पुलिस टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को 7 मार्च को सीतामढ़ी रोड पर घेराबंदी करके पकड़ा था. इनमें से एक शूटर सीतामढ़ी का था और दूसरा राजस्थान का था. दोनों शूटर हरियाणा के रोहतक रोड पर व्यवसायी सचिन की हत्या के मामले में वांटेड थे.
इसे भी पढ़ें – पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी, अमित शाह से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
गिरफ्तारी के बाद दोनों को हरियाणा क्राइम ब्रांच की पुलिस मुजफ्फरपुर से ले गई. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बिश्नोई गैंग का उत्तर बिहार में एक बड़ा नेटवर्क है. यह गैंग अलग-अलग राज्यों में टारगेट मिलने पर हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देता है. इसके लिए उन्हें पैसे, गाड़ियां और महंगे होटलों में ठहरने की व्यवस्था की जाती है. बड़े शहरों में उन्हें काम मिलने की संभावना होती है.
इनके नाम पर रंगदारी
इसके अलावा हरियाणा के कई सांसदों और बड़े व्यवसायियों से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और गोपालगंज में छापे मारकर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. रंगदारी की कुछ रकम मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बैंक खातों में भेजी गई थी, जिसे हवाला के जरिए बिश्नोई गैंग तक पहुँचाया जाता था. गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के पास से हवाला से जुड़े कई खाते, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज़ भी ज़ब्त किए गए.
गैंग से लगातार जुड़ रहे उत्तर बिहार के शातिर
हाल के दिनों में, बिश्नोई गैंग से उत्तर बिहार के कई शातिर अपराधी लगातार जुड़ रहे हैं. इनसे बड़े शहरों से ऑनलाइन संपर्क कर टार्गेट सौंपा जाता है. इसके बाद, उत्तर बिहार के शूटर उन टार्गेट्स का पीछा करने लगते हैं. गैंग की ओर से उन्हें अत्याधुनिक हथियार भी दिए जा रहे हैं. सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर धमकी मिलने की जानकारी दी है. उनके एक पत्र ने भी चर्चा में जगह बनाई है, जिसमें सुरक्षा की मांग की गई है. इस मामले को लेकर उत्तर बिहार के नेपाल से सटे जिलों की पुलिस सतर्क है और सूचनाएं इकट्ठा कर रही है.
(इनपुट – मीडिया रिपोर्ट्स)