Big NewsBreakingक्राइमफीचर

Breaking: आतंक का पर्याय कुख्यात बिंदू सिंह की मौत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|1987 से बिहार के जेल बंद बिहार में आतंक के पर्याय माने जाने वाले कुख्यात बिन्दू सिंह की शनिवार को मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि कुख्यात बिन्दू सिंह कैंसर की बिमारी से पीड़ित था, जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा था. उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.

बिहार के अपराध जगत का अघोषित किंग था कुख्यात बिंदु सिंह. वो बिंदू सिंह जिसके एक फ़ोन कॉल से राजधानी पटना समेत संयुक्त बिहार के व्यवसायियों की रूह कांप उठती थी.

यह भी पढ़ें| देश की जनता देख रही है सब – नीतीश कुमार

बिन्दू सिंह पर बिहार और झारखण्ड में हत्या, अपहरण सहित अपराध के कई गंभीर मामले दर्ज थे. बिन्दू सिंह 1987 से जेल में बंद थे. पहले बांकीपुर और बाद में बेऊर जेल में सिंह को रखा गया था.

(इनपुट-एजेंसी)