Big NewsBreakingक्राइम

जदयू एमएलसी और उनके करीबी सहयोगी के परिसरों पर आयकर ने मारे छापे

आरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को राजधानी पटना और आरा में आयकर विभाग ने जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह उर्फ ​​सेठ और उनके करीबी के ठिकानों पर (Income tax raids at JDU MLC Radhacharan Sah’s premises) छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स की चोरी की आशंका के मद्देनजर राधाचरण साह के घर पर यह छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि आईटी विभाग ने घर में रखे कई दस्तावेजों को बरामद भी किया है.

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह से ही बाबू बाजार आवास, अनाईत आवास और रमना मैदान शहीद भवन होटल में छापेमारी की. इसके अलावा पटना और दिल्ली समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की सूचना है. मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है.

करीबी बालू माफिया के यहां भी रेड

इसके साथ ही, पटना में उनके करीबी माने जाने वाले बालू माफिला (Sand Mafia) अशोक प्रसाद की कंपनी ब्रॉडसन कंपनी (Bradson Company) पर भी आईटी ने छापेमारी की है. अशोक प्रसाद के बिहटा के परेव गांव में घर पटना में बोरिंग रोड स्थित घर सहित चार ठिकानों पर रेड हुई. कंपनी के दूसरे एमडी जीवन गुप्ता और अन्य अधिकारियों के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. बताया जा रहा है कि अशोक प्रसाद की बहू जिला परिषद् की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

बता दें, अप्रैल 2022 में भोजपुर सह बक्सर एमएलसी चुनाव में एनडीए के जदयू प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राधा चरण साह उर्फ ​​सेठ जी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. उन्होंने महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अनिल सम्राट को हराया था.

जुलाई 2022 में भोजपुर जिले से विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह को जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया. वह जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे हैं। पूर्व में वे लंबे समय तक राजद में भी रहे थे.

चलाते थे मिठाई की दुकान

बताते चलें, बहुत पहले राधाचरण सेठ आरा रेलवे स्टेशन पर मिठाई की दुकान चलाते थे. चूंकि उन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है इसलिए जैसे तैसे अपना नाम-पता लिख सकते हैं. लेकिन, खूब मेहनत की बदौलत देखते ही देखते वह होटल के मालिक हो गए. फिर रियल एस्टेट के बिजनेस में कदम रखा. यहां भी उन्होंने खूब पैसा कमाया. राधाचरण सेठ बिहार के अमीर लोगों में गिने जाने जाते हैं.

Subscribe to our channel on YouTube