Big Newsक्राइमफीचर

मधेपुरा: अशफाक आलम के आवास-शोरूम पर आयकर का छापा

मधेपुरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| साल खत्म होते-होते एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग की टीम की सक्रियता दिखाई दी है. बिहार के मधेपुरा-सुपौल में बुधवार सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के आरोप में मधेपुरा के यूनिक हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के आवास, शोरूम व अन्य कई ठिकानों पर एक साथ की जा रही है. टीम के सदस्य छापेमारी के लिए सुबह 7 बजे से ही सक्रिय हो गए थे.

सुबह ही छापेमारी के लिए पहुंची टीम

जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा में बुधवार की सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. यहां मधेपुरा के यूनिक हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के आवास, शोरूम सहित अन्य ठिकानों पर आईटी ने रेड की. ये छापेमारी दोपहर बाद तक भी जारी रही है. मधेपुरा में अशफाक आलम का हीरो मोटर्स का शोरूम है. इसके साथ ही सहरसा और सुपौल में भी उनके शोरूम है. शोरूम के अलावा भी अशफाक आलम के कई अन्य कारोबार भी हैं.

चर्चाओं का बाजार गर्म

इनकम टैक्स टीम अशफाक आलम को उनके घर से शोरूम ले आई है औऱ यहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर आईटी के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है.टीम में कई अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल हैं. चार गाड़ियों पर आईटी की टीम के आने से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं जब लोगों को छापेमारी का पता चला तो अशफाक आलम के घर के आगे काफी भीड़ जमा हो गई.

(इनपुट-न्यूज)