Big NewsPatnaकाम की खबरक्राइमफीचर

राजधानी Patna में दिन-दहाड़े 1 करोड़ की लूट, एक गिरफ्तार, विपक्ष हमलावर

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राज्य में अपराधियों का हौसला बहुत बढ़ गया है. मंगलवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में दिन के उजाले में एक बड़ी लूट की घटना हो गई, जिसमें एक करोड़ रुपये लूट लिए गए. यह वारदात अशोक नगर रोड नंबर 14 में हुई, जहां कुछ लोग जमीन की रजिस्ट्री करवाने आए थे और अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया.

जानकारी के मुताबिक, लूट करने के बाद अपराधी नवादा की ओर भाग गए. जमीन की रजिस्ट्री के लिए आए एक शख्स, राजू कुमार, से हथियारों से लैस अपराधियों ने एक करोड़ रुपये छीन लिए. लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

एक संदिग्ध गिरफ्तार

यह पूरी घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 की है. घटना के बाद पीड़ित राजू कुमार ने कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध, प्रकाश कुमार, को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पटना पूर्वी के एसपी के रामदास ने इस घटना के बारे में बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. उनके मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे अशोक नगर रोड नंबर 14 पर एक निजी ऑफिस में यह लूट हुई. वहां जमीन के सौदे के लिए पैसे लेकर आए एक व्यक्ति से 6 से 8 हथियारबंद अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूट लिए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

8 अपराधी थे

पीड़ितों ने कंकड़बाग थाने में बताया कि 8 अपराधी थे और सभी के पास हथियार थे. अपराधियों ने उनके 4 मोबाइल फोन भी छीन लिए. बताया जा रहा है कि दो बैग में 50-50 लाख रुपये रखे थे, जिन्हें हथियारों के दम पर लूट लिया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अपराधी नवादा की ओर भागे हैं.

कल ही हुई थी कानून-व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग

इससे पहले सोमवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिस पर सत्ता पक्ष ने नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे.

कंकड़बाग थाने के थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि जमीन के सौदे को लेकर पिछले एक महीने से कुछ लोगों के बीच बात चल रही थी. आज खरीदार एक करोड़ रुपये लेकर ऑफिस पहुंचा था. वहां पहले से 1-2 लोग मौजूद थे, तभी 4-5 और लोग आए और पैसे लेकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वही, इस बारे में पटना (पूर्वी) के नगर पुलिस अधीक्षक डॉ के रामदास ने बताया है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल एवं आस-पास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है तथा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच एवं अनुसंधान किया जा रहा है.

आरजेडी ने बोला हमला

राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये की लूट होना यह साबित करता है कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन्हें रोकने में असफल नजर आ रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि आम जनता की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दी गई है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि खुद पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब वे कहीं भी, किसी को भी निशाना बना रहे हैं.

शक्ति सिंह यादव ने आरा की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वहां 25 करोड़ रुपये की लूट हो चुकी है. यह दर्शाता है कि बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है. अपराध की स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में करीब 60,000 हत्याएं हो चुकी हैं, जो दर्शाता है कि राज्य में हत्या और लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. इसके बावजूद सरकार अपराध नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत अवस्था में हैं. उन्हें जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने बिहार सरकार को ‘माइंडलेस’ यानी बिना सोच-विचार के चलने वाली सरकार बताया और कहा कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे, तो बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी.

इस घटना ने पटना की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. दिन के समय इतनी बड़ी लूट होना चिंता की बात है. लोग डर के माहौल में हैं. पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना होगा ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा बने. यह घटना बताती है कि बिहार में अपराध की समस्या कितनी गहरी और गंभीर हो चुकी है.