Big Newsक्राइमदुर्घटनाफीचर

मुजफ्फरपुर: शराब छापेमारी में उत्पाद की टीम के एक जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के मुसहरी थाना और सकरा थाना के बॉर्डर पर स्थित दरधा इलाके में शराब की छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. इस घटना में एक सिपाही की मौत हो गयी. हालांकि सिपाही की मौत को विभाग संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. दियारा इलाके में शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की पुलिस वहां पहुंची थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सकरा में शराब की छापेमारी करने गई उत्पाद टीम के एक सिपाही की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक सिपाही के एक साथी सिपाही ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम रात 12 बजे दरधा छापेमारी में गई थी. वहां शराब बना रहे कारोबारियों में से एक ने गंडक नदी के किनारे खड़े मृतक सिपाही दीपक कुमार को पानी मे धकेलते हुए नदी में खुद भी कूद गया, जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई.

मृतक सिपाही की पहचान भागलपुर निवासी खगेश प्रसाद शाह के बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है. सिपाही दीपक दो साल से मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे. सिपाही के मौत से साथी सिपाहियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

विभाग मौत को मान रही संदिग्ध

जानकारी के मुताबिक जवान की मौत नदी में डूबने के चलते हुई है. हालांकि अभी विभाग सिपाही की मौत को संदिग्ध मान रही है. घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इधर , मामले की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिये हैं. अभी पुलिस के किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना किया है.

(इनपुट-एजेंसी)