मामूली पार्किंग विवाद में युवक को गमछे से बांध गाड़ी से घसीटा, द’र्दनाक मौ’त

वैशाली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| खबर वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना (Patedhi Belsar police station of Vaishali district) क्षेत्र से है मामूली पार्किंग के विवाद में एक युवक की जघन्य हत्या (Murder of a young man in a minor parking dispute) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फिल्मी स्टाइल इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस हत्या के पीछे कहीं ना कहीं दबंगों के ऊंचे रसूख की बात बताई जा रही है.
जिप्सी को पार्किंग नहीं देकर युवक द्वारा बाइक को पार्किंग करने से आरोपियों को लगा कि उनका स्थानीय रसूख खतरे में पड़ रहा है तो उन्होंने युवक को मौत के घाट उतार दिया. यह इस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि पार्किंग के विवाद के बाद युवक को गमछे से लपेट कर जिप्सी दौड़ाते हुए सड़क पर घसीटा गया, जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं भाग रहे जिप्सी को घेरने के क्रम में एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वारदात में शामिल जिप्सी को मौके से बरामद कर लिया है. वही फरार आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में श्यामपुर निवासी विनोद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें| दुस्साहस: 60 फीट लंबी लोहे के पुल को चुरा लिया सबके सामने
जानकारी के मुताबिक, बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के मनोरा गांव में एक यज्ञ का आयोजन किया गया था. इस यज्ञ में काफी संख्या में लोग घूमने और पूजा पाठ में शामिल होने आए थे.
इस यज्ञ में पार्किंग को लेकर स्थानीय रसूखदार और सुशांत कुमार के बीच विवाद हो गया. सुशांत पार्किंग की जगह पर अपनी बाइक लगाना चाहता था जबकि रसूखदार अपनी जिप्सी लगाना चाहते थे. मामला बढ़ा तो नौबत हाथापाई पर आ गई. इसके बाद आरोपी ने जिप्सी स्टार्ट किया और सुशांत के गले में पड़े गमछे को पकड़ कर जिप्सी दौड़ा दिया.
जिप्सी के साथ सुशांत का शरीर सड़क पर घसीटाता हुआ कुछ दूर आगे तक चला गया. दौड़ती जिप्सी से फंसा सुशांत को दौड़ता देख स्थानीय लोगो ने उसे घेरना चाहा. इस दौरान जिप्सी के चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इधर स्थानीय लोगों को पीछा करता देख आरोपी जिप्सी को वहीं छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने सुशांत को जिप्सी से छुड़ा कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाने लगे. इसी दौरान घायल सुशांत की मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां मृतक के परिजनों से मिलने वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल पहुंचे. विधायक ने बताया कि मनोरा गांव में हो रहे यज्ञस्थल के पास एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है.
उन्होंने आगे बताया कि एक बच्चे की मौत हुई है जिसे जानबूझकर मारने की बात सामने आ रही है. विस्तृत जानकारी मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल है.
घटना की सूचना के बाद मामले की तहकीकात करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मनोरा में एक यज्ञ चल रहा था जहां पार्किंग के विवाद में एक व्यक्ति के कंधे में गमछा लगाकर चलती चिप्सी से घसीट दिया गया है. इस दौरान युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि भागने के क्रम में जिप्सी को लोगों ने घेरने का प्रयास किया जिसमें एक और व्यक्ति जख्मी हो गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.