रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मिले अहम सबूत, गिरफ्तारी वारंट निकाल सकती है बिहार पुलिस
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछ ताछ के लिए बिहार पुलिस की टीम कई दिनों से मुंबइ में है. सूत्र बताते हैं कि बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर दबिश बढ़ा दी है. इस बीच रिया भी पूछताछ व गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रही है. बिहार पुलिस रिया के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा कर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के मूड में है.
सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराई है FIR
बता दे कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धन उगाही, ब्लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोपों में पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. पटना पुलिस की टीम इसी सिलसिले में मुंबई गई है.
बिहार पुलिस को मिलीं अहम जानकारियां
सुशांत के सुसाइड मामले में मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती तक पहुंचने के लिए पुलिस अभी सभी आरोपों से जुड़े ठोस सबूत जुटा रही है. पुलिस अपनी जांच में बैंक से जुड़े दस्तावेज को अहम मान रही है. सबूत जुटाने के बाद बिहार पुलिस रिया की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. इसके बाद पटना पुलिस यहां से महिला इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मियों की टीम को मुंबई रवाना करेगी.
रिया को पूछताछ के लिए तलाश रही पुलिस
फिलहाल पुलिस रिया को पूछताछ के लिए खोज रही है, लेकिन उसने परिवार के साथ अपना ठिकाना बदल दिया है. वे लोग गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो चुके हैं ऐसा बताया जा रहा है.
एक और पुलिस टीम मुंबई भेजने की तैयारी
पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस मामले में एक और टीम को पटना के सीनियर अफसर के नेतृत्व में मुंबई भेजने की तैयारी चल रही है. इस टीम में एक आइपीएस रैंक के अफसर को भी भेजा का सकता है. हालांकि, अधिकरी अभी इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.