Breakingक्राइमफीचर

बेलछी: अवैध देसी बंदूक बरामद, एक गिरफ्तार

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट) | पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया (Police arrested a person for possessing illegal country-made gun in Belchi) है. यह बंदूक देसी है.

पुलिस के अनुसार, रविवार की शाम में पुलिस अवर निरीक्षक व बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार को सूचना मिली थी कि एकडंगा गांव के सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह ने अपने घर में एक देसी बंदूक छिपा कर रखा है.

इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के अलावे ज्वाला प्रसाद (स०अ०नि०), नागेन्द्र कुमार (स0अ0नि0), उत्तम कुमार, मनीष कुमार एवं बरूण कुमार (सभी सिपाही) सदस्य थे.

यह भी पढ़ें| रिलायंस ब्रांड्स ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के साथ किया करार

इस टीम के द्वारा सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह के घर पर छापामारी की गई. छापामारी के कम में सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह के घर से 315 बोर की एक देशी रायफल बरामद की गई.

बंदूक बरामद होने के बाद सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह को बेलछी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद आग्नेयास्त्र को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे का अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.