Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

चौथी पत्नी ने की पति की हत्या

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक वयकी की उसकी पत्नी ने गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जाँच कर रही है. मृतक की पहचान पनसलवा गांव निवासी कालेश्वर शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र ज्ञानी शर्मा के रूप में की गयी है.

बताया जा रहा है की आरोपी पत्नी कंचन देवी मृतक की चौथी पत्नी है. आरोपी ने पति की हत्या कर शव को छिपा दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात उसकी हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था. सोमवार अहले सुबह मामला उजागर हुआ.

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उसके घर से पलंग के नीचे कंबल में लपेटे हुए बरामद किया. इसको छिपाने के लिए पत्नी ने शव के समीप एक गहरा गड्ढा खोद रखा था ताकि किसी को घटना की भनक नहीं लगे. पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.