पति ने काली पत्नी पर गोली चलवाई, गोरी लड़कियां अच्छी लगती थी उसे, गोलीकांड का हुआ उद्भेदन
आरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गत बुधवार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बड़कागांव अख्तियारपुर (Ara-Buxar National Highway) के पास पति-पत्नी पर हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले पीछे का मास्टरमाइन्ड पति ही निकला.
भोजपुर एसपी संजय कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कांड का खुलासा किया. उन्होंने कांड का खुलासा करते हुए बताया कि घायल संध्या देवी के पति उत्तम कुमार विश्वकर्मा ही इस घटना के पीछे का मास्टरमाइंड है. उसी ने पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी. पत्नी को पांच गोली लगी थी जबकि उसके पति को एक गोली लगी थी. यह सब प्लान के तहत किया गया था.
यह भी पढ़ें| आरा: अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसाई एवं उसकी पत्नी को मारी गोली
बुधवार की शाम बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. पति ने शूटरों को दो लाख रुपये देकर पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी. इस गोलीकांड में शामिल दो शूटरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. शूटरों में नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी श्रीकांत गुप्ता और बड़हरा थाना क्षेत्र के मतोपुर गांव निवासी नवनीत कुमार तिवारी शामिल है. शूटरों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, अभियुक्तों का दो मोबाइल और एक घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है.
पूछताछ में हुआ खुलासा
भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर गजराजगंज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में पूछताछ के दौरान हथियार बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में ही अपराधियों ने संध्या देवी के पति उत्तम के साथ दोस्ती की बात कही जिसके बाद खुलासा होने लगा.
पहली बार में नहीं हो सकी थी डील
बताया जाता है कि पहले भी पति ने अपराधियों से हत्या के सिलसिले में चर्चा की थी. उस समय डील नहीं हो सकी थी. घटना के समय पति ने अपनी खुद की बाइक अपराधियों को दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बाइक ले जाकर वापस लगा दी. अपराधी और महिला के पति के बीच पहले से ही डील हो चुकी थी कि घटना को कितने बजे और किस जगह अंजाम देना.
उत्तम कुमार अपनी पत्नी को घर से लेकर निकला और उसी ने अपराधियों को इशारा भी कर दिया. इसके बाद बड़कागांव के समीप सुनसान जगह पर पति ने बाइक रोक दी. इसी दौरान दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. गलती से एक गोली पति को भी लग गई. घटना के समय उपयोग मोबाइल को अपराधियों द्वारा साक्ष्य मिटाने की नीयत से क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया गया था.
जख्मी महिला संध्या देवी ने अपने पति पर शक जाहिर की थी. संध्या ने कहा था कि हमेशा उसका पति गोरी लड़कियों को देखता है. प्रशंसा करते हैं. कहते थे कि गोरी लड़कियां उन्हें अच्छी लगती हैं. इस बात को लेकर हमेशा वह झगड़ा करते थे. डेढ़ साल के जुड़वा बेटे हैं लेकिन पति ने कभी ख्याल नहीं रखा. इधर, पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
(इनपुट-न्यूज)