क्राइम

PMCH में हैवानियत! मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ गैंगरेप

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पीएमसीएच में मानसिक रोग से पीड़ित युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। बुधवार की सुबह मानसिक रूप से बीमार युवती शराब के नशे में नग्न अवस्था में एक समाजसेवी को मिली।

समाजसेवी ने युवती से बात करनी चाही तो मानसिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद भी उसने बताया कि कैसे दरिंदों ने उसके साथ रेप किया है। वह हाथ के इशारे से सबकुछ बयां कर रही थी। समाजसेवी ने उसे कपड़े पहनाए। फिर पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी को इस पूरी घटना की सूचना दी। कोई सुनने को तैयार नहीं। उसने सारे वरीय पुलिस अधिकारी को भी कॉल किया, महिला थानाप्रभारी को भी कॉल लगाया, इसके बाद भी कोई मानसिक रोगी युवती को देखने तक नहीं आया।

शाम को एक महिला समाजसेवी तब्बसुम अली की मदद से युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मिली जानकारी के अनुसार मानसिक विक्षिप्त युवती पिछले दस दिनों से पीएमसीएच परिसर में घूम रही थी, लेकिन किसी ने उसे लावारिस वार्ड में भर्ती कराना सही नहीं समझा।