Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

दुष्कर्म की कोशिश में हाइकोर्ट वकील गिरफ्तार, ट्रेनी वकील ने किया केस

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना हाईकोर्ट के वकील पर लॉ कर रही एक छात्रा ने छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. आरोपी वकील को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़िता का 164 का बयान आज शनिवार को कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज की लॉ की छात्रा ने वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन कुमार पर छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने निरंजन कुमार को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा 1 दिसंबर से आरोपी वकील फर्म निरंजन एसोसिएट में इंटर्नशिप कर रही थी. शुक्रवार को इंटर्नशिप का आखिरी दिन था.

सचिवालय पुलिस अनुमंडल के प्रभारी डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि वकील से पूछताछ की जा रही है. निरंजन का दफ्तर एनर्जी पार्क के पास स्थित एक अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर है.

फोन कर बुलाया

पीड़िता ने अपने लिखित बयान में कहा है कि शुक्रवार को इंटर्नशिप के आखिरी दिन सुबह-सुबह निरंजन का फोन आया. उन्होंने कहा – जल्दी आइए, आई एम वेटिंग फॉर यू. उसके बाद पीड़िता गजाधर अपार्टमेंट स्थित निरंजन एसोसिएट में 11.15 बजे पहुंच गई. निरंजन उससे गंदी-गंदी बात करने लगे. साथ ही, दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी की. जब वो किसी तरह वहां से भागने लगी तो उसके कपड़े खींच डाले.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी वकील की खराब नीयत भांपकर वह डर गई और घबराकर तीसरे तल्ले से नीचे भाग आई. इसी दौरान उसने अपने दोस्तों और डायल 112 पर फोन कर दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और शास्त्रीनगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी वकील को दफ्तर से ही हिरासत में ले लिया.

डरो मत, यही गुरु दक्षिणा है

पीड़िता के अनुसार, वकील ने उसके आफिस पहुंचते ही इसके दोस्त को किसी बहाने से नीचे भेज दिया. पीड़िता ने बताया, “वकील ने मुझे जबरन अपने पास बिठा लिया और दरवाजा बंद करने को कहा. जब हमने आपत्ति जताई तो कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं और जबर्दस्ती गले लगा लिया. आई लव यू बोलते हुए कहा- इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था. वकील ने पीड़िता को रात में ऑफिस में ही रुक जाने को कहा. पीड़िता ने पुलिस से कहा कि वकील ने जबरन मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने बेडरूम की तरफ ले जाने लगा. कहा – डरो मत, यही गुरु दक्षिणा है.”

पीड़िता ने आरोपी से यह बहाना बनाया कि उसके घर से फोन आ रहा है. वह फोन पर बात करने का बहाने बनाते हुए थोड़ी दूर हटी और अपने दोस्तों को फोन कर दिया. साथ ही वहां से भागकर नीचे चली गई.

वकील की पैरवी के लिए आते रहे फोन

इधर, घटना की जानकारी होते ही पीड़ित छात्रा के कॉलेज के कई छात्र और उसके दोस्त एनर्जी पार्क के पास स्थित उक्त अपार्टमेंट के पास पहुंच गए. पीड़िता के दोस्तों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. इस बीच पुलिस भी आई और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वकील के थाना पहुंचते ही पैरवी करने वालों की भीड़ लगने लगी.