हाथीदह की महिला थानाध्यक्ष सस्पेन्ड, लड़के के साथ मारपीट का आरोप
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल (Barh Sub-Division) अंतर्गत हाथीदह की महिला थानाध्यक्ष (Hathidah Police Station) को एक लड़के के साथ की गई मारपीट के आरोप में पटना के सीनियर एसपी ने सस्पेन्ड कर दिया है. पीड़ित लड़के की मां ने हाथीदह थानाध्यक्ष के खिलाफ बाढ़ एसडीपीओ अपराजित लोहान (Aparajit Lohan, IPS) से लिखित शिकायत की थी.
बाढ़ एसडीपीओ अपराजित लोहान (IPS) ने बताया कि शुक्रवार 5 जुलाई को उनके कार्यालय में हाथीदह की रहने वाली एक महिला, जिसका नाम सीता देवी है, ने इसके बारे में लिखित शिकायत की थी. सीता देवी ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उसके बेटे सूरज कुमार को हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ मारपीट की गई है.
महिला सीता देवी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके बेटे सूरज और उसके पति विपिन महतो को देर रात 3:00 बजे हाथीदह थाने में बुलाकर मारपीट भी की गई थी.
थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित पर चोरी करने का आरोप
उन्होंने बताया कि हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने भी सूरज पर चोरी करने का आरोप लगाया था. निधि कुमारी के अनुसार सूरज ने उनके घर से 27000 रुपए चोरी की थी. सूरज पिछले तीन महीनों से थानाध्यक्ष के घर पर घर में साफ सफाई एवं अन्य निजी कार्य करता था और इसी कारण थानाध्यक्ष को उसपर रुपये चुरा लेने का शक था.
बाढ़ एसडीपीओ ने सीता देवी की लिखित शिकायत पर हाथीदह थाना जाकर इसकी जांच की. उन्होंने पाया कि हाथीदह थानाध्यक्ष ने जो आरोप सूरज पर लगाए थे, उसका कोई सबूत नहीं मिला.
थानाध्यक्ष ने कानून सम्मत कार्रवाई नहीं की थी
अपराजित लोहान (आईपीएस) ने बताया कि थानाध्यक्ष ने अपने घर पर हुई चोरी के बारे में किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया था. इस बारे में थाने के स्टेशन डायरी में भी कोई एंट्री नहीं की गई थी. थानाध्यक्ष के द्वारा इस बारे में कोई भी प्रोसीजर अनुसरण नहीं की गई थी. निधि कुमारी ने न ही गवाहों के बयान लिए थे और न ही कैमरे के सामने पूछताछ की थी. थानाध्यक्ष ने इस बारे में सूरज से अपने आवास पर पूछताछ की थी जो कानून सम्मत नहीं था.
इस तरह कार्य में लापरवाही बरते जाने पर बाढ़ एसडीपीओ अपराजित लोहान (आईपीएस) ने हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी पर विभागीय कार्यवाही हेतु पटना एसएसपी से निलंबन की अनुशंसा कर दी. इसपर पटना के सीनियर एसपी ने महिला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी थानाध्यक्ष निधि कुमारी के बारे में यह भी चर्चा थी कि वह हाथीदह में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कमाई करने में लग गई थी. इसके लिए वह गंगा बालू और वाहनों से जमकर पैसे ले रही थी. इस बारे में वरीय अधिकारियों को भनक लग गई थी और वे हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी पर कड़ी नजर रख रहे थे.