हार्डकोर नक्सली कवि जी गिरफ्तार
![](https://thebiharnow.com/wp-content/uploads/2020/06/crime-arrest-650x366.jpg)
पटना (TBN रिपोर्ट) | राजधानी पटना की पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. विभिन्न मामलों में तलाश कर रही पटना पुलिस को हार्डकोर नक्सली कवि जी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल गयी है. पुलिस कविजी की काफी लम्बे समय से गिरफ्तार करने के लिए तालाश कर रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार हार्डकोर नक्सली कवि जी के पालीगंज के खिड़ीमोड के दहिया गांव में छिपे होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पालीगंज डिएसपी मनोज पांडेय ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली कवि जी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके हार्डकोर नक्सली कविजी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही यह अपराधी जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में भी शामिल था. कवि जी ने नक्सली संगठन में कई अहम जिम्मेदारी निभाई है. वह पूर्व में एरिया कमांडर भी रह चुका है.