संपत्ति विवाद में पोते ने की दादा की हत्या
दरभंगा (TBN रिपोर्ट) | बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार आपसी पारिवारिक विवाद में पोते ने अपने दादा की हत्या करके एक बार फिर से रिश्तों का क़त्ल कर दिया.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बेनीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि बेलोन गांव निवासी सुशील झा और उनके पोते संजीव कुमार झा के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. इसी बीच सोमवार को संजीव कुमार झा ने अपने दादा सुशील झा (58 वर्ष) की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी.
इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित पोते संजीव कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की तफ्तीश जारी है.