Big NewsPatnaक्राइमफीचर

मरीन ड्राइव पर लड़की ने लहराया पिस्टल, ‘हंटर क्वीन’ अब भी एक्टिव !

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| वायरल होने के चक्कर में युवक-युवतियाँ आजकल राजधानी पटना के मरीन ड्राइव (गंगा पथ) पर लगातार रील्स बना रहे हैं. इसी चक्कर में स्टंट करने के दौरान यहां कई बार वारदातें घट जा रही हैं. पटना पुलिस मरीन ड्राइव पर स्टंट करने वालों से लेकर कानून तोड़ने वाले सारे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है फिर भी असर नहीं पड़ रहा है.

इसी क्रम में पटना के मरीन ड्राइव से फिर से एक लड़की का वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है. लड़की बाइक पर सवार होकर दोनों हाथों में पिस्टल लहरा रही है. वैसे यह जांच का विषय है कि युवती के हाथ में सही का पिस्टल है या कुछ और.

पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाने का दावा करने के बावजूद जो तस्वीर सामने आई है उससे यही लग रहा है कि रील्स के आगे कानून को तोड़ने से भी युवा बाज नहीं आ रहे हैं.

पटना पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस के पास एक वीडियो आया है जिसमें बाइक पर सवार एक लड़की हथियार जैसा कोई चीज लहरा रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक का नंबर मिल गया है. जल्द ही उस लड़की के साथ साथ बाइक चलाने वाले का पता चल जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

कोई का असर नहीं

बता दें कि इससे पहले भी एक लड़की ने बाइक पर सवार होकर पिस्टल के साथ मरीन ड्राइव पर स्टंट किया था. बाद में पुलिस ने उस लड़की की तलाश कर बताया था कि लड़की ने पिस्टल नहीं बल्कि उसके जैसा दिखने वाला हथियार लाइटर लहराया था. वह लड़की पटना के लोहानीपुर की रहने वाली थी. उस लड़की का ‘हंटर क्वीन’ के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट है जो अभी भी एक्टिव है और उस पर नए नए रील्स डाले जा रहे हैं. पुलिस ने उस लड़की पर 34 हजार का जुर्माना लगाया था. एक साल के लिए उस बाइक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया था लेकिन वीडियो बनना अभी भी जारी है. लहरिया कट बाइक चलाने का वीडियो कार्रवाई के बाद भी पोस्ट किए जा रहे हैं.

अब देखना है कि शनिवार को फिर से बाइक पर पिस्टल जैसी चीज लहराते हुए रील्स बनाने वाली लड़की और बाइक चलाने वाला लड़का कब गिरफ्तार होता है. लड़की के हाथ में पिस्टल जैसी चीज असली थी या नकली – यह राज भी लड़की के पता चलने पर ही सामने आएगा. और तो और, राजधानी में मरीन ड्राइव (गंगा पथ) पर रील्स बनाने वालों को पुलिस का खौफ कब लगेगा, यह तो समय ही बताएगा.