Big Newsक्राइमफीचर

बाढ़: अंग्रेजी शराब का रैपर लगाकर नकली शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) एवं होली पर्व (Holi festival) के अवसर पर अवैध शराब के विरुद्ध बाढ़ अनुमंडल (Barh Subdivision) के सभी थानों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में 16 मार्च एवं 17 मार्च को बाढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने अवैध शराब, अग्नेयास्त्र एवं शराब पैकिंग करने वाले सामग्री आदि बरामद किया है. इस आशय की सूचना बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपराजित लोहान (Aprajit Lohan, IPS) ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.

बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अपराजित लोहान ने बताया कि शनिवार 16 मार्च को बाढ़ थाना क्षेत्र (Barh police station area) के सिकन्दरपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास हावड़ा एक्सप्रेस (Howrah Express) को अपराधियों द्वारा चेन पुलिंग कर रोक लिया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस ट्रेन से अवैध रूप से शराब उतारा जा रहा है.

इसी बीच बाढ़ थाना की गश्ती दल वहां पहुँच गई. पुलिस गश्ती दल ने वहां पाया कि घटनास्थल से एक अल्टो गाड़ी खड़ी है. और इस गाड़ी में टीन के डब्बे और कुछ बोर छुपा कर रखे जा रहे थे.

इसे देख पुलिस ने शराब कारोबारियों को खदेड़ा और एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसका नाम रंजीत कुमार बताया गया है. पुलिस ने जब टीन के डब्बों को खोलकर देखा तो पाया कि उनमें शराब की बोतलों को छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने शराब की सभी बोतलों को जप्त कर लिया.

बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक सिल्वर रंग की अल्टो कार, बजाज कम्पनी का एक मोटरसाईकिल, किंग फिशर एवं हाइवर्ड ब्रांड के 5215 लीटर विदेशी शराब तथा रॉयल स्टेग व ऑफिसर च्वाईस कम्पनी की 65 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है.

बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपराजित लोहान (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस को एक अन्य घटना के बारे में शनिवार 16 मार्च की देर रात सूचना मिली कि फोरलेन के पास दलसिंगचक मौजा के सतोखरा खंधा के पास कुछ लोगों के द्वारा स्प्रीट में मिलावट कर नकली शराब बनाई जा रही है. इन नकली शराबों को उनलोगों द्वारा विभिन्न कम्पनियों का रैपर लगाकर पैकिंग की जा रही है जिसे आगामी होली पर्व के दौरान खपाया जाना है.

पुलिस की एक टीम सूचना के सत्यापन के लिए जब बताये गए जगह से करीब 100 मीटर पहले पहुंची, तो वहां कुछ लोगों के भागने का आहट सुनाई दी. इसपर पुलिस टीम ने आहट आ रही दिशा में अपराधियों का पीछा किया. लेकिन अंधेरा होने तथा फसल की आड़ का फायदा लेते हुए सभी तीन अपराधी भागने में सफल रहे.

पुलिस की टीम जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तो मौके से अवैध रूप से पैक किया हुआ शराब, रैपर, बोतल की कैप, खाली बोतल, सील करने वाला रैपर, द्रव्य मापक, अल्कोहल मीटर, तीन देशी कट्टा एवं 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अपराकर्मियों का पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है.

इस घटना में पुलिस ने 52 पीस मैक्डेवल कम्पनी के रॉयल स्टैग का रैपर लगा 350 एमएल नकली व्हिस्की (18 लीटर), चार बडे प्लास्टिक के डिब्बे में स्प्रीट में मिलावर कर तैयार किया हुआ 265 लीटर नकली शराब बरामद किया.