पटना: जमीन विवाद में फायरिंग, 6 से ज्यादा लोग घायल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी से सटे नौबतपुर (Naubatpur) में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की सूचना है. यह घटना नौबतपुर थाने के नवही गांव की है.
कहा जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नवही निवासी रामजी यादव और राम करण यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरु हुआ. विवाद बक-झक से मारपीट और फिर ये हिसंक हो गई. इस घटना में मारपीट के दौरान महिला समेत करीब आधा दर्जन लोगो के जख्मी होने की भी सूचना है.
सूत्रों का कहना है कि दोनों ओर से जमीन विवाद में 6 राउंड फायरिंग हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों ओर से हुई फायरिंग में जख्मी लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष जमीन को लेकर पिछले छह माह से आमने सामने थे. कई बार दोनों के बीच हल्की बक झक भी हुई. लेकिन ये दोनों पक्ष हिसंक हो जायेंगे ऐसा नहीं लगता था.
लेकिन, मंगलवार को दोनों भी जमीन को लेकर फिर आमने सामने हुए. बक-झक के बाद ये लोग मारपीट करने लगे. आस पास के लोग कुछ समझते और इसकी सूचना पुलिस को देते इससे पहले दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस के अनुसार जो लोग जख्मी हुए हैं वो ठीक हैं.
(इनपुट-न्यूज)