पटना: मूर्ति विसर्जन जुलूस में फायरिंग, एक छात्र की मौत
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग हुई है जिसमें बताया जा रहा है कि एक छात्र की मौत हो गई है. घटना राजधानी के कदमकुआं थानांतर्गत दिनकर गोलंबर के पास हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सैदपुर हॉस्टल में स्थापित मां सरस्वती माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सड़क पर जमकर गुंडई की जा रही थी. इस जुलूस के दौरान किसी लड़के ने अपने पास से हथियार निकाला और बीच सड़क पर फायरिंग करने लगा. बताया गया कि फायरिंग में एक जहानाबाद के छात्र के घायल हुआ है जिसे आनन फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. सूत्रों को मुताबिक, इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गयी है. हालांकि, पुलिस के द्वारा अभी घायल छात्र के मौत की पुष्टि नहीं की गयी है.
विसर्जन के लिए पुलिस बल की थी तैनाती
मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पटना पुलिस ने शहर में पुलिस बल कि तैनाती की थी. इसके बावजूद सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर फायरिंग होती है और एक की मौत भी हो जाती है. ऐसे में पुलिस के कार्यशैली पर अब सीधे-सीधे सवाल उठने लगा है.
इसे भी पढ़ें| भागलपुर: सरकारी अस्पताल में केन्द्रीय मंत्री के भाई की मौत, डॉक्टर थे गायब
फायरिंग की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक नारंगी रंग का कुर्ता पहना लड़का अपने कमर से हथियार निकालता है और बेधड़क फायरिंग करता है. इसके बाद, भीड़ में शामिल हो जाता है. फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस वहां पहुंचती है. मगर, वह सिर्फ इधर-उधर देखती रह जाती है.
हुई छह राउंड फायरिंग
सैदपुर हॉस्टल का ये विसर्जन जुलूस विसर्जन डीजे के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलम्बर से लेकर दिनकर गोलम्बर होते हुए निकला. इस दौरान सड़क पर रह-रहकर करीब छह राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग की ये घटना दिनकर गोलंबर के सामने धनराज फास्टफूड के पास हुआ है. हालांकि, फायरिंग के बाद से पुलिस युवक को खोजती रही. मगर, उसे देख तक नहीं पायी. अब बताया जा रहा है कि पुलिस हॉस्टल के छात्रों से फायरिंग को लेकर पूछताछ कर रही है.
(इनपुट-न्यूज)