पटना: दिनदहाड़े फायरिंग, रंगदारी के लिए फैलाया दहशत
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पुलिस के डर को धता बताते हुए मंगलवार 24 सितंबर को बेखौफ अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया और राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग किया. अपराधियों ने रंगदारी मांगने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वैसे, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, यह गोलीबारी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास की गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
रंगदारी के लिए की गोलीबारी
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामविलास चौक के पास कुछ अज्ञात अपराधी एक बिल्डिंग के पास पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे. जब बिल्डिंग के मैनेजर ने उनकी मांग को अस्वीकार किया, तो अपराधियों ने मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने मैनेजर का मोबाइल फोन भी लूट लिया.
इसे भी पढ़ें – अशोक चौधरी का ट्वीट: हुआ सियासी बवाल !
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने लगी.
दो अपराधियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि फिलहाल दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक कारतूस भी बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस मामले में सदर एसडीपीओ अभिनव ने बताया कि मंगलवार को 2 बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दो असामाजिक तत्वों ने तीन राउंड फायरिंग की है और मैनेजर का मोबाइल छीन लिया है. पहली नजर में यह रंगदारी का मामला लग रहा है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, जिससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.